Saturday 17 June 2017

डायरी लेखन

भी कभी हम सोचते है कि हमे जमाने के हिसाब से चलना चाहिए और चीजे समय के बदलते रहने देना चाहिए जबकि हम इस बात पर बिना अधिक सोच विचार के इसे अपनी life में लागू कर लेते है लेकिन यह एक गलत धारणा है क्योंकि हाँ चीजे एक समय के बाद outdated हो जाती है लेकिन फिर भी कुछ चीजे ऐसी होती है



 जिनकी importance बनी रहती है जैसे कि diary और इसके लिए मैं साधारण सा उदाहरण आपके सामने देना चाहूँगा जिस से आप diary writing की Importance  को बखूबी समझ सकते है तो चलिए बात करते है –         diary writing  के बारे में बात करें इस से पहले अपने बारे में जिक्र करना चाहूँगा कि जब से मैंने smartphone और लैपटॉप को नियमित use करने लगा हूँ उसके बाद से मेरे लिए जैसे यही सब कुछ हो गया है और एक मायने में मैं पूरा पूरा पेपरलेस हो गया हूँ क्योंकि अगर किसी भी चीज को जैसे नंबर और किसी इवेंट को नोट करने की जरुरत होती है मैं उसे अपने मोबाइल में आराम से कर सकता हूँ और न केवल मैं बल्कि बाकि सब लोग भी आज के समय में यही करते है | अगर कोई important बात मुझे नोट करनी हो तो मैं google की एक एप्लीकेशन है smartphone के लिए “ Keep” उसे इस्तेमाल कर लेता हूँ और चूँकि मैं दिन के अधिकतर समय लैपटॉप को इस्तेमाल करता हूँ तो किसी भी तरह के सवाल या कैलकुलेशन के लिए आराम से उसी का इस्तेमाल कर लेता हूँ लेकिन इस से होने वाले फायदे के साथ साथ नुकसान भी बहुत सारे है जैसे कि मैं चीजो को याद रखने के मामले में आलसी हो गया हूँ और जब पीछे में देखता हूँ तो मुझे याद है जब तक मेरे पास फ़ोन नहीं था मुझे ज्यादा नहीं तो 10-15 फ़ोन नंबर जुबानी याद रहते थे और उस समय मोबाइल फ़ोन कम ही होते थे |
पुराने जमाने में लोग अपनी personal diary अपने पास रखते थे जिसमे वो उनकी daily life में होने वाले changes और मुख्य बातों को याद रखने के लिए उन्हें diary में नोट कर लिया करते थे और history में अगर आप ध्यान दें तो पाएंगे कि अगर Anne Frank के पास diary नहीं होती तो आप हम history को उसके personal view के हिसाब से नहीं जान पाते | लेकिन आज के जमाने में हमारे पास चीजो और मेमोरीज को याद रखने के लिए बेहतर विकल्प है  इसलिए आज के जमाने में diary पास में रखना जरुर तर्कसंगत तो साबित नहीं होता है लेकिन फिर भी कई तरह से यह काम आ सकती है और आज हम इसी बात पर कुछ facts जानेंगे तो चलिए जानते है क्योंकि आपके बैग या पॉकेट में एक डायरी कुछ चीजे बदल सकती है –
    • यह आपकी बेहद personal है – जन्हा smartphone की बात हो तो आपके साथ रहने वाले लोग या कोई भी आपके फ़ोन को इस्तेमाल करने के लिए मांग सकता है लेकिन आपकी diary आपके लिए फ़ोन या लैपटॉप की अपेक्षा कंही बेहतर विकल्प है जन्हा आप अपनी जिन्दगी की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी detail नोट कर सकते है और चूँकि इसके लिए आपको न तो power और ना ही इन्टरनेट पर निर्भर रहना होता है | क्योंकि हर गैजेट के साथ कुछ limitations होती है वो कभी भी आपका साथ छोड़ सकते है अगर उनमे कुछ खराबी होती है |
    • सोशल साइट्स से कंही बेहतर – आजकल लोग ब्लोग्स लिखते है या youtube और दूसरी सोशल साइट्स पर फोटोज पोस्ट करते है लेकिन क्या आप जानते है आप जो पब्लिकली शेयर करते है और जो आप व्यक्तिगत अपने लिए सोचते है उसमे फर्क होता है और जन्हा तक शेयर करने की बात है तो लोगो के साथ आप वही शेयर करते है जो आप उन्हें दिखाना चाहते है लेकिन अपनी diary में आप अपने नजरिये को चाहे जिस तरह से लिख सकते है वो आपके अपने अनुभव है जो किसी को प्रभावित करने के लिए नहीं बजाय केवल आपके |
  • प्राइवेसी बेहतर  –  प्राइवेसी हर किसी के लिए पहली प्राथमिकता होती है क्योंकि हम अपने ओरिजिनल विचार जो है सहजता के साथ हर किसी के साथ साझा नहीं कर सकते और कुछ बातें बेहद प्राइवेट होती है जिन्हें कोई जाने ये हम कभी नहीं चाहते आप ऐसी बाते  जो खुद से शेयर करना चाहते है वो बातें अपनी diary में लिख सकते है क्योंकि फ़ोन के मुकाबले यह कंही अधिक प्राइवेसी सुनिश्चित करने वाला तरीका है | आप अपनी भावनाएं लिख सकते है | अपने बारे में क्या सोचते है और जिन्दगी में क्या पाना चाहते है यह आप लिख सकते है | ऐसे में आपके पास अनुभव इक्कठे होते जाते है और जब कभी आप low फील करें तो अपनी diary को पढ़े और देखें कि पिछली बार जब भी आप उदास से आपने किस तरह इस से निपटा था | diary writing आपकी privacy को बनाये रखती है और भी बेहद ट्रेडिशनल तरीके 


  • आपकी writing skills होती है बेहतर – जब भी आप diary लिखते है तो समय के साथ आपके writing skills में सुधार होता जाता है क्योंकि आप जब लिखते है तो खुद को बिना किसी शर्म के साथ आप बेहतर present कर पाते है और चीजो को लिखते समय आप केवल अपने बारे में सोचते है और जिन्दगी के अच्छे बुरे अनुभवों को शेयर करते करते आपमें जिन्दगी के लिए एक खास तरह की परिपक्वता के साथ साथ चीजो के लिए नजरिया बेहतर होता जाता है और आपके लिखने की कला में भी वाजिब सुधार होता है |
  • आप दूसरी भाषा सीख सकते है – यह एक वैज्ञानिक तथ्य है कि जब आप एक से अधिक भाषा को जानते है तो आपका दिमाग दूसरे लोगों की तुलना में जो आपसे कम भाषायें जानते है से तुलनातमक रूप से अधिक बेहतर काम करता है ऐसे में अगर आप चाहे तो किसी दूसरी भाषा को सीख सकते है और साथ ही उसे अपनी diary में लिखने में काम में ले सकते है क्योंकि एक तो आप अपनी रूचि का काम कर रहे है तो बोर भी नहीं होंगे और साथ ही इस से आपको बिना गलती के डर से भाषा में भी इम्प्रूवमेंट होती है और क्योंकि यह केवल आपकी diary है इसलिए बिना किसी गलती के डर से आप इसे जैसे चाहे लिख सकते है | ऐसे में diary writing आपके लिए फायदेमंद होता है और इसी से dairy writing importance बढ़ जाती है |
  • आपका आईना है आपकी diary – जब आप रेगुलर diary लिखते है इस से सबसे बड़ा होने वाला जो फायदा है वो यह है कि आपके पास अपने बारे में बहुत कुछ होता है जो आपके पास है ऐसे में जब भी कभी आप फ्री होते है आप अपनी diary को पढ़ें और जाने कि अपने जिन्दगी को कैसे जियां और क्या यह ऐसा ही था जैसे आपने पहले सोचा था और जैसे आप चाहते थे | आप अपनी जिन्दगी में में अपने लिए जो अपने प्लान सोचते है उन्हें लिखे ताकि जब भी आप जिन्दगी की भागदौड़ में से फ्री होते है आप जान सकें कि आपने क्या क्या हासिल कर लिया है और क्या है जो अभी बाकि है | अपनी diary पढने में सबसे रुचिकर बात ये होती है कि आप खुद में हुए changes के बारे में बेहतर जान सकते है क्योंकि समय समय पर हमारी प्राथमिकताओं में changes आते रहते है और उनके बारे में पढना और जानना बेहद रुचिकर होता है | diary writing से हम आगे आने वाली जिन्दगी के लिए बेहतर सोच सकते है और past में हमने क्या किया है उन पर ध्यान दे कर जिन्दगी का मुल्यांकन कर सकते है |
  • अपने अनुभवों को आने वाली पीढ़ी के लिए छोड़ें – आपने जिन्दगी में क्या हासिल किया है और आपका जिन्दगी के लिए कैसा रवैया रहा है यह आपकी diary से भली भांति जाना जा सकता है ऐसे में अगर आप चाहे तो एक तय समय के बात अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए अपने अनुभवों को छोड़ सकते है जिस से उन्हें बहुत कुछ जानने का मौका मिलेगा |

No comments:

Post a Comment