Sunday, 13 May 2018

मातृत्व दिवस

सभी मानस अंशो को सृजनकर्ता दिवस की शुभकामनयें अर्थात
मातृत्व दिवस की शुभकामनाएं
हर इंसान की जिंदगी का सबसे कीमती लम्हा बचपन होता है और उसको संवारने का काम करती है माँ।माँ कहते ही मुंह भर आता है।मैं आज माँ पर कोई कविता नहीं लिख रहा क्योंकि माँ को पढ़नी नहीं आती।

Saturday, 12 May 2018

गाँव की गरिमा

तेरी बुराइयों को हर अख़बार कहता है,
और तू मेरे गांव को गँवार कहता है...!!

ऐ शहर मुझे तेरी औक़ात पता है,
तू चुल्लू भर पानी को भी वाटर पार्क कहता है...!!