कन्या तुझे सलाम है मेरा,
जीवनभर सम्मान करूँगा तेरा।
तेरी खातिर सुख-चैन छोड़ दूँ,
जीवन को संघर्षों की ओर मोड़ दूँ।
जीवनभर सम्मान करूँगा तेरा।
तेरी खातिर सुख-चैन छोड़ दूँ,
जीवन को संघर्षों की ओर मोड़ दूँ।
तो बलिदान कर दूं मैं उसी पल कोई लहू मांग ले नन्हे मुन्ने होनहारों की खातिर। तो मैं कतरा कतरा दान कर दूं कोई साँस भी माँग ले नन्हे मुन्ने होनहारों की खातिर तो भी मैं तैयार हूँ नन्हे मुन्ने होनहारों को शिक्षा और संस्कार देने के लिए। मैं अपनी निद्रा त्याग दूँ। और उन्हें मंजिल तक ले जाने के लिए खुद को भुला दूँ।